ट्रेवल टिप्स
कपल्स के लिए मानसून में घूमना एकदम परफेक्ट है अगर आप मानसून में एक खास जगह पर घूमना चाहते है और लुत्फ उठाना चाहते है तो आप मानसून में घूमने के लिए इन जगहों पर जा सकते है ये आपके लिए परफेक्ट है।
मुन्नार
आप मानसून में मुन्नार जा सकते है ये घूमने के लिहाज से एकदम परफेक्ट है और आप यहां हरी भरी घाटियों के बीच जा सकते है और पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी बीता सकते है
उदयपुर
अगर आप झीलों की नगरी उदयपुर में मानसून में घूमने का मन बना रहे है तो आपके लिए उदयपुर एकदम परफेक्ट है आप यहां स्ट्रीट फूड के साथ यहां की सुदरता के बीच घूम सकते है.
कूर्ग
मानसून में अगर आप कही घूमना चाहते है तो आप कूर्ग आ जाए ये घूमने के लिए काफी शास है और आपको यहां चाय के बागान देखने को मिलेंगे और आपक यहां घूमने का मजा आ जाएगा।
शिलांग
अगर आप बारिशके वक्त घूमना चाहते है तो आप शिलांग जाए ये आपके लिए परफेक्ट है और आप यहां बारिश के वक्त घूम सकते है जो आपके लिए झरनों को देखने लायक सुंदरता आपको दिखाई देगी।