पर्यटन स्थल
अगर आप घूमने के लिए चंडीगढ़ जाना चाहते है तो हम आपको चंडीगढ़ की कुछ खास जगह के बारे में बता रहे है अगर आप चंडीगढ़ में है तो आपको कई जगह पर घूमने का मौका मिलता है चंडीगढ बेहद खूबसूरत शहर है और अगर आप चंडीगढ घूमने के लिए गए है तो आप यहां के नजारे और आप वास्तुकला के दीवाने हो जाएंगे और आपको यहां का पर्यटन दिल जीत लेगा. आपको चंडीगढ के सबसे प्रसिद्ध जगह के बारें में बता रहे जहां आप जरुर जाए आप रॉक गॉर्डन जा सकते है ये चंडीगढ का सबसे और पर्यटन स्थल है और बेहद खूबसूरत है आप यहां दो दिन का घूमने का प्लान बना सकते है।
रोज गार्डन
अगर आप चंडीगढ़ के रोज गार्डन में जाना चाहते है तो आप यहां फूलों के सैकडों पेड औषधी देखने को मिलती है और रोज गार्डन में आपको जाकिर हुसैन रोज गार्डन के नाम से भी जाना जाता है ये 30 एकड में फैला है और आपको ये काफी पसंद आएगा
रॉक गार्डन
अगर हम आपसे बात रॉक गार्डन की करे तो ये तो गार्डन काफी खास है रॉक गार्डन में आपको ओपन एयर प्रदर्शनी देखने को मिलती है साथ ही आप यहा कचरे से बनी मुर्तियां देख सकते है जो पर्यटकों की पहली पसंद है ये 400 एकड में फैला है और आपको ये काफी पसंद आएगा.
अंतर्राष्ट्रीय गुडिया संग्रहालय
अगर आप अंतर्राष्ट्रीय गुडिया संग्रहालय जाना चाहते है तो आप यहां जरुर जाए आपको यहां घूमने का मौका मिलता है और आप यहां गुडिया और कठपुतलियों की प्रदर्शनी को देश सकते है