You will be redirected to an external website

विदेश घूमने की इच्छा हो सकती है पूरी, ताइवान सरकार दे रही छुट्टियां बिताने पर 13-14 हजार रुपये

विदेश-घूमने-की-इच्छा-हो-सकती-है-पूरी-ताइवान-सरकार-दे-रही-छुट्टियां-बिताने-पर-13-14-हजार-रुपये

नेशनल पैलेस म्यूजियम

हर भारतीय का सपना है कि वो विदेश में छुटिटयां बिताये अगर आप भी हवाई करीए और लंबी दूरी की यात्रा करने चाहते है और आपका सपना अधूरा है तो आप इसे पूरा कर सकते है अगर आप ताइवान घूमना चाहते है तो आप यहां बेहद कम रुपये में और बजट मे घूम सकते है क्योकि पर्यटको को आकर्षित करने के लिए ताइवान ने टूरिज्म को बढावा दिया है और स्पेशल ऑफर दे रहा है। अगर आप ताइवान घूमने निकले है तो आपको ताइवान पर्यटन की ओर से 5 लाख इंडीविजुअल पर्यटकों को 13500 रुपये का हैंडआउट दिया जाएगा। ये पूरा पैसा डिजिटल मिलेगा और  आप हैंड आउट का उपयोग रने, ट्रांसफोरमेशन और दूसरे खर्च में कर सकते है

कैसें करें अप्लाई

पहले आपको रिपब्लिक ऑफ चाइन के नाम से जाने ले ताइवान के लिए आपको वीजा के लिए अप्लाई करना होगा। फिर आपको आवेदन को ठहरने की वजह, राउंड, ट्रिप टिकट, होटल बुकिंग और बैंक स्टेटमेंट देना होगा विजिटर वीसा के मामले में इंविटेशन कार्ड भी दिखाना होगा। इसके साथ ही आपको कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया जापान न्यूजीलैड के साथ यूएस, यूके के स्थायी निवासी कार्ड और वीजा दिखाना होगा इसके बाद आप ई वीजा के लिए आवेदन कर सकते है।

ताइवान में घूमने की जगह

युशान नेशनल पार्क

ये काफी सुंदर जगह है और प्रकृति के बीच बसी है आपको यहां शांति और सुंदरता दिखेगी और आप यहां युशान नेशलन पार्क में घूमने का मजा ले सकते है साथ ही आप यहां पर्यटक ट्रेकिंग, पैदल लंबी यात्रा कर सकत है आपको यहां ऊंची पहाड़ पर घूमने का मौका मिलता है.

नेशनल पैलेस म्यूजियम 

ये जगह काफी खास है और आप यहां ताइफे में एक बड़ा संग्राहलय है यहां आपको 7 लाख चीनी कलाकृतिया मिलेगी और आप यहां चीनी कलाकृतिया देख सकते है

सून मून लेक

अगर आप यहां घूमना चाहते है तो ये जगह काफी खास है और सुंदर जगह में शामिल है आप यहां पार्क की खूबसूरती और जंलग पुराने हथियार और हैंडीक्राफ्ट की प्रद्रशनी देख सकते है
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

कलौंजी-से-आपके-बाल-होंगे-मजबूत-ऐसे-इस्तेमाल-करें-तेल
Read Next

कलौंजी से आपके बाल होंगे ...