वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म में दही का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है अक्सर शुभ काम में दही का इस्तेमाल होता है और भगवान को भोग लगाने में भी दही का इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही भगवान को दही से स्नान कराना भी बेहद शुभ होता है मान्यता है कि किसी भी शुभ काम के लिए निकलने से पहले दही खाना शुभ होता है वहीं वास्तु में भी दही के कुछ टोटके है जो आपके जीवन में बदलाव लाते है आइए जानते है।
दही से जुड़े टोटके
अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है तो भगवान सिव का दही से अभिषेक करना चाहिए भगवान शंकर को दूध के साथ दही का स्नान कराने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।यदि आपको बार बार हर काम पर असफलता मिल रही है तो किसी भी शुभ काम को करने से पहले माथे पर दही और चावल का तिलक लगाकर निकले इससे आपका काम बन जाएगा और जीवन में आपको सफलता मिलेगी।कुंडली और ग्रह दोष को दूर करने के लिए भी आप दही का इस्तेमाल करे शास्त्रों की माने तो कुंडली ओर ग्रह दोष को दूर करने के लिए रोजाना दही का सेवन करे ये आपके ग्रह दोष को दूर करता है।
यदि आपको धन संपत्ति की कोई समस्या है तो इसके लि रोजाना दही में इत्र मिलाकर स्नान करे ऐसा करने से धन की हानि को रोका जा सकता है। किसी भी शुभ काम से निकलने से पहले दही का सेवन करे बेहद फायदेमंद होता है मान्यता है कि कार्य में सफलता मिलती है।यदि आपका बच्चा पढ नहीं रहा है तो हमेशा गुस्से में रहता है तो इसके लिए चांदी के चम्मच या कटोरी में दही रखकर सोते समय उनके सिर के पास रखे ऐसा रोज करने से बच्चे का चिड़चिडापन ठीक हो जाएगा।