तेलंगाना
आज हम आपको भारत का वो शहर बता रहे है जो देश भक्ति के मामले में सबसे आगे है क्योंकि भारत मे एक ऐसा जगह भी है जहां 52 सेकंड के लि सब कुछ अचानक थम जाता है बच्चे से लेकर बूढे तक कर किसी की कदम ताल रुक जाती है बता दें हम बात कर रहे है तेलंगाना में नलागोंडा शहर की जहां रोज सुबह के समय पर राष्ट्रगान होता है और यहां लोग राष्ट्रगान पर खडे होते ह लेकिन इसके पीछे की रोचक कहानी है।
रोज सुबह साढ़े 8 बजे होता है ऐसा
बता दें तेलंगाना के नालागोंडा में ऐसा हर रोज सुबह साढे आठ बजे होता है जब लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान चलता है पूरा शहर 52 सेंकड के लिए थम जाता है राष्ट्रगान के लिए अलग अलग हिस्सों में लाउडस्पीकर लगाए गए है ।
देश भक्ति की मिसाल ये शहर
आपको जानकर हैरानी होगी की नलगोंडा शहर देश भक्ति की मिसाल है शङर के 12 प्रॅमुख कस्बों के अंदर रोज सुबह 8.30 बजे एक साथ राष्ट्रगान बजाया जाता है राष्ट्रगान के समय पूरे शहर में हर कोई अपनी जगह पर रुक जाता है।
तिरंगे को देते है हर रोज सम्मान
बता दें इस काम के पीछे की वजह है जम्मिकुंता नाम का एक जगह से मिली है जहां हर रोज राष्ट्रगान होता है इसी से प्रेरित होकर नालगोंडा में भी ऐसा होता है पहली बार एसा 23 जनवरी 2021 को किया गया था और इसके बाद से ही यहां रोज ऐसा चला आ रहा है।