You will be redirected to an external website

6 महीने बाद खुलने जा रहे 4 धाम यात्रा के कपाट, रजिस्ट्रेशन बिना नहीं कर पाएंगे यात्रा

6-महीने-बाद-खुलने-जा-रहे-4-धाम-यात्रा-के-कपाट-रजिस्ट्रेशन-बिना-नहीं-कर-पाएंगे-यात्रा

केदारनाथ

छह महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है और केदारनाथ के कपाट खुलने वाले है चार धाम यात्रा पर जाने वाले भक्तों और तीर्थयात्रियों को इस बार यात्रा से पहले अपना पंजीकरण अनिवार्य करना होगा बता दें चार धाम की यात्रा 22 अप्रैल से शुरु होना जा रही है और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोल दिए जाएंगे वहीं बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे इस बार चार धाम यात्रा करने वालों के लिए पहले रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया गया है।

कहां से शुरु होगी आपकी यात्रा
चार धाम यात्रा हर हिंदू की आस्था की यात्रा है और चार धाम की यात्रा किसी बड़े तीरथ करने से कम नहीं है ये यात्रा उत्तरकाशी में युमनोत्री से शुरु होती हुई उसी जिले गंगोत्री तक होते हुए जाती है और यात्रा का तीसरा पड़ाव केदारनाथ और आखिर पडाव बद्रीनाथ धाम है जहां भक्त पहुंचते है।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है इसके लिए आपके पास पहचान पत्र होना जरुरी है साथ ही आपके पास आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो भी होना आवश्यक है साथ ही यात्रा पास यात्रा परमिट या फिर रजिस्ट्रेशन कार्ड देखा जाएगा 

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

पहले आपको रजिस्ट्रेशन के लिए www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा
आप ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कर सकते है इसके लिए आपको फॉर्म भरने के  लिए लॉगिन करना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर ओटीपी आएगा।


फिर मोबाइल और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा और आपक डैशबोर्ड दिखाई देगा इस पर आपको पर्यटकों का नाम, संख्या जोडनी होगी  फिर आपको प्रबधिंत पर क्लिक करना होगा औ एक वींडो खुलती है इसके बाद फॉर्म को सेव करे का ऑप्शन मिलेगा साथ ही आपको टूर का प्रकार, टूर का नाम और पर्यटकों की संख्या हर डेस्टिनेश का नाम डालना होगा। सभी जानकारी के बाद आपको एक वींडो दिखाई देगी  इस पर आपको क्लिक करना होगा।  
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Night-out-के-लिए-खास-है-नोएडा-की-ये-जगह-मस्ती-और-शॉपिंग-का-जमकर-उठाएं-मजा
Read Next

Night out के लिए खास है नोएडा क...