लोहाघाट
अगर आप देवभूमि उत्तराखंड में घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप उत्तराखंड में आस्था के केंद्र के साथ ही आप एक खास जगह पर भी जा सकते है जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है. हम आपको उत्तराखंड के लोहाघाट के बारे मे बता रहे है.
बता दे ये जगह काफी खास है जहां आप घूम सकते है बता दें ये जगह लोहावती नदी के पास है और काफी खूबसूरत है वहीं बात करे तो यहां श्रीकृष्ण और वाणासुर का बीच युद्ध हुआ था और नदी का रंग लह में लाल हो गया जिसके बाद इसे लहुवति नदी के नाम से भी जाना जाता है.
कहते है कि आज भी उत्तराखंड में बाणासुर के किले के है और इसाका दीदार आप कर सकते है कहते कि उसके वंशज आज भी किले के पास रहते है और लोहाघाटके नाम से इसे जाना जाता है कहते ह कि वाणा स र के वशंज है र पूर्वज रुप में पूजते है. कहते है कि बाणासुर के वंशजों का कहना है कि वो राक्षस थे और शिवभक्त भी थे ये किला आज भी मौजूद है र पहाडों से घिरा है यहा से आपको कैलाश पर्वत के भी दर्शन होते है।