You will be redirected to an external website

भारत में मौजूद है दुनिया का सबसे बड़ा घर, अंबानी को भी देता है मात, जानिए किसका है आलीशान महल

भारत-में-मौजूद-है-दुनिया-का-सबसे-बड़ा-घर-अंबानी-को-भी-देता-है-मात जानिए-किसका-है-आलीशान-महल

लक्ष्मी पैलेस

हर किसी का सपना है कि उसका घर आलीशान हो और सबसे बड़ा हो लेकिन क्या कभी आपने सोचा की दुनिया का सबसे बड़ा घर किसका है अगर हम आपको कहे की दुनिया का सबसे बड़ा घर भारत में है तो आपको सोचकर आशचर्य होगा की आखिर दुनिया में सबसे बड़ा घर भारत में किसका है आपके मन में नाम मुकेश अंबानी के एंटीलिया का आएगा लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ये घर मुकेश अंबानी का भी नहीं है बल्कि ये घर 700 एकड़ में फैला है और इसका क्षेत्रफल 3,04,92,000 वर्ग फीट है।

 

किसका है लक्ष्मी पैलेस

बता दें ये घर वडोदरा मे मौजूद है और इस घर का नाम लक्ष्मी विलास है और ये इतना खूबसूरत है कि आप इस घर से नजर नहीं फेर पाएंगे बता दें ये लक्ष्मी निवास मराठा सम्राज्य के शाही वंश वडोदरा के गायकवाड़ का हुआ करता था एक समय पर ये परिवार बडौदा का राजा कहा जाता था बता दें गायकवाड़ हिंदू मराठा के राजवंश थे इन्होंने मराठा सम्राज्य और बाद में पश्चिमी भारत में वडोदरा की रियासत पर भी राज किया हालांकि जैसा कि सभी जानते है कि आजादी के बाद राजशाही को खत्म कर दिया गया था 

 

महल इतना बड़ा बस जाए पूरा शहर

आपको जानकर हैरानी होगी की लक्ष्मी विलास पैलेस इतना बडा है कि इसमे एक छोटा सा शहर आसानी से समा सकता है इस पैलेस में आपको अनेकों सुख सुविधा है और आपको जानकर हैरानी होगी पैलेस में खुद का एक गोल्प कोर्स भी है साथ ही एक बड़ा बगीचा है बड़े फाउंटेंस है और यहां रोना शास्त्रागार और मूर्तियां भी है।

 

 

कई फिल्मों की होती है शूटिंग

इस महल में मोती बाग क्रिकेट ग्राउंड भी है और यहां स्विमिंग पुल, क्लब हाउस, जिम और गोल्फ की सुविधा है यहां प्रेम रोग, सरदार गब्बर सिंह, दिल ही तो है, ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है।

 

पैलेस घूमने के लिए टिकट

अगर आप इस पैलेस में घूमना चाहते है तो आपको इसके लिए टिकट खरीदना होगा और आपक 200 रुपये खर्च करने होंगे घूमने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है साथ ही आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है।

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-tips-भारत-ही-नहीं-इस-देश-में-भी-है-भोलेनाथ-के-भक्त-मौजूद-है-इतना-बड़ा-शिवलिंग Read Next

Travel tips: भारत ही नहीं इस देश ...