हवाई यात्रा
आपने अगर हवाई सफर किया है तो आपको तोआपने हवाई यात्रा कम से कम 3 घंटे तक की होगी या फिर आपने 8 घंटे तक हवाई यात्रा की हो लेकिन हम आपको एक ऐसी यात्रा के लिए बता रहे है जो आपको 24 घंटे की हवाई यात्रा कर पहुंचना होता है आपको सोचने में हैरानी होगी लेकिन हम आपको बताने वाले है कि दुनिया की सबसे लंबी हवाई यात्रा केबारे में जिसमें यात्री हवा में 24 घंटे तक उड़ता है।
सिंगापुर से न्यूयॉर्क
अगर आफ सिंगापुर से न्यूयॉर्क जाने की सोच रहे है तो ये दुनिया का सबसे लंबा हवाई सफर है सिंगारपुर एयरलाइंस की फ्लाइट से आप सिंगापुर से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरे तो आपको इसके लिए 17 घंटे का वक्त बिताना होगा आपको करीब 15000 किलोमीटर का हवाई सफर तय करना होता है।
सिंगापुर से नेवार्क
अगर आप सिंगापुर से नेवार्क के लिए उड़ान भर रहे तो आपको इसके लिए 17 घंटे 22 मिनट का सफर करना होगा उसके बाद ही आप पहुंच पाएंगे ये दूसरी सबसे लंबी यात्रा में गिना जाता है।
डार्विन से लंदन की फ्लाइट
अगर आप डार्विन से लंदन की फ्लाइट में उड़ रहे है ये दुनिया की सबसे लंबी उड़ान में शामिल है आप हवाई यात्रा कर सकते है बता दे कि डार्विन से ब्रिटेन में लंदन तक की उड़ान भरने में आपको 16 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है और पक इस दूरी में परेशान भी हो सकते है.
सैन फ्रांसिस्कों से बेंगलुरु के लिए उड़ान
अगर आप सैन फ्रांसिस्कों से बेंगलुरु के लिए उडान भर रहे तो आपको हम इस बात की जानकारी देते है कि आप अगर उडान भर रहे है तो आपको ये पता होना चाहिए कि आपको इसकी यात्रा के लिए करीब 17 घंटे 25 मिनट तक समय लगेगा