ब्रोमविच हॉल
अगर आप भूत में विश्वास करते है तो हम आपको दुनिया के कुछ ऐसी जगह बता रहे है जो बेहद ही भूतिया है दुनिया में ऐसी कई जगह है जहां जाने से लोग डरते है अगर आपको भूतों पर यकीन नहीं है तो हम आपको कुछ खास बाते बता रहे है जिसके बारे में आपको बता होना जरुरी है बता दें पैरानॉर्मल एक्टिवटि एक आम बात है लोगों को भूतों की कहानियां पढ़ना और भूतों पर बनी फिल्में देखना पसंद है।
कहां है दुनिया का सबसे भूतिया हॉटल
बता दें ब्रिटेन के बर्मिंघम में कैसे ब्रोमविच हॉल में लोगों ने कुछ एक्टिविटी देखी और कुछ ऐसा रिकॉर्ड हुआ जो बेहद ही डरावना था 1557 और 1585 के बीच ब्रोमाविच हॉल का निर्माण हुआ था और बताया जाता है कि यह दुनिया का सबसे भूतियाय होटलो में शामिल है।
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेर्टर्स इस होटल में पूरी रात रहे थे और उनहोंने दावा किया है कि इन होटल में कई आत्माएं रहती है उनका दावा है कि होटल के दरवाजे पर भूत रखवाली करते है वो अंदर जाने वाले लोगों से सवाल करते है कहा जाता है कि भूत पूछते ही कि क्या वह उनका दोस्त है हां बोलने पर ही अंदर जाने की इजाजत मिलती है।
बता दें इसके कई सबूत भी सामने आ चुके है और ऐसी घटनाओं के कई वीडियो भी सामने आ चुके है जिसमें भूतो को दरवाजे पर खड़ा देखा गया है और अचानक दरवाजा खुलता है साथ ही कहा गया है कि स्परिट बॉक्स नाम की डिवाइस में ये सब कुछ कैप्चर भी हुआ है