मदुरै शहर
वैसे तो भारत में घूमने के लिए कई जगह है जो बेहद ही खास है लेकिन क्या आपको बता है भारत में एक ऐसी जगह भी है जिसे फॉरेन फ्लेसेस से जोड़ा जाता है जैसे कूर्ग को स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया कहते है तो वहीं दार्जिलिंग को स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया कहा जाता है ऐसे ही और भी शहर को काफी खास है और इन्हे कई नाम से जाना जाता है।
लेकिन आज हम बात एक ऐसे शहर के बारे में करने वाले है जहां कभी ना सोने वाले शहर के रुप में जाना जाता है वैसे तो ये मुंबई नगरी के लिए सबसे पुरानी बात है लेकिन ये टैग दक्षिण के एक शहर को दिया गया है तो चलिए जानते है कौन सा है वो शहर है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरै शहर को कभी ना सोने वाले शहर कहते है इस शहर को प्राचीन मंदिरों को शहर भी कहा जाता है जहां कई खूबसूरत और एतिहासक मंदिर मौजूद है बताया जाता है कि भारत के इस शहर का इतिहास करीबन 2500 साल जितना पुराना है और व्यावसायिक और राजनीतिक केंद्र के हिसाब से तमिलनाडु राज्य का काफी महत्वपूर्ण शहर भी है यहां आपको कई मुख्य आकर्षण देखने को मिल जाएंगे साथ ही यहां का मीनाक्षी मंदिर देखने लायक है जिसे ऊंचे गोपुरम यहां आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।
क्या है इससे जुडी कहानी
वहीं बात करे तो इसे लेकर कई कहानियां प्रचलित है अगर इसके नाम मदुरै की बात करे तो स्थानीय लोग इसे तेन मदुरै कहते है जिसका हिंदी में अर्थ है दक्षिण का मथुरा कुछ लेखों में ये बात बताया गया है कि भगवान सिव का जटा से निकली धारा मधुर होने से मधुरा या फिर पांच भूमि के टाइप में से निकला इसे मदुरम कहा गया।