मसूरी
वाराणसी का काशी शहर धार्मिक नगरी है जो घूमने के लिहाज से बेहद ही खास है यहां की संस्कृति और यहां के ऐतिहासिक स्थल इसे खास बनाते है और आप यहां कई फेमस जगहों का दीदार भी आसानी से कर सकते है साथ ही आपको यहां कई प्रचीन मंदिर, और फेमस जगह मिलती है जहां आप आसानी से धार्मिक ट्रिप का मजा ले सकते है हम आपको वाराणसी के कुछ खास हिल स्टेशन बता रहे है।
मसूरी
अगर आप कुछ खास हिल स्टेशन में घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप मसूरी की सैर कर सकते है जहां आपको खूबसूरत नजारें देखने को मिलते है साथ ही आप यहां कई एडवेंचर कर सकते है आप आप यहां शिवालिक रेंज दून घाटी जैसी जगह प जा सकते है जो आपको बेहद ही पसंद आएगी।
नैनीताल
अगर आप नैनीतालजा रहे है तो ये घूमने के लिए बेहद ही खास है आप यहां वाराणसी से सिर्फ 14 घंटे में यहां जा सकते है साथ ही आप यहां आसानी से ट्रिप कर सकते है आप यहा बोटिग के साथ ही ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते है इसके साथ ही आप यहां नैना देवी मंदिर भी जा सकते है जो आपके लिए बेहद ही खास है।
मुक्तेश्वर
अगर आप एक खास हिल स्टेशन देख रहे है तो आप मुक्तेश्वर जा सकते है ये बेहद ही खास और खूबसूरत हिल स्टेशन है और आप यहां कई आकर्षक गांव का नजारा भी देख सकते है साथ ही आप यहां नंदादेवी, मंदिर भी जा सकते है जो बेहद ही खास है।
अल्मोडा
अगर अल्मोडा जा रहे है तो आप यहां अपनी ट्रिप एंजॉय करें आप यहां कुछ खास जगहों पर घूमने का मजा ले सकते है आपको यहां कई प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते है साथ ही आप यहां हस्तशिप की जगह देश सकते है औप आप यहां पुराना लाल बाजार भी देख सकते है।