You will be redirected to an external website

Travel Tips: ये है भारत के वो 5 मंदिर, जो है सबसे अमीर, लाखों का चंदे से भरी रहती है तिजोरिया

Travel-Tips-ये-है-भारत-के-वो-5-मंदिर-जो-है-सबसे-अमीर-लाखों-का-चंदे-से-भरी-रहती-है-तिजोरिया

पद्मनाभ स्वामी मंदिर

भारत में आस्था के कई प्राचीन मंदिर है जिनसे लाखों लोगों की आस्था जुडी है आज हम आपको भारत के कुछ खास मंदिर के बारे में बताने वाले है बता दें भारत में ऐसे मंदिर मौजूद है जिन्हे सोने की चिड़िया कहना गलत नहीं होगा  आज हम आपको लोगों की आस्ता से जुड़े वो मंदिर बता रहे है जहां लाखों का सा चढ़ाया जाता है और ये भारत के सबसे अमीर मंदिरों में शामिल है।

पद्मनाभ स्वामी मंदिर - Padmanabhaswamy Temple


भारत का एक ऐसा मंदिर है जहां हर साल लाखों करोड़ों का चढावा आता है केरल के त्रिवेंद्रम में पद्नाभ स्वामी का मंदिर मौजूद है इस धार्मिक जगह को भारत का सबसे अमीर मंदिर कहते है मंदिर के खजाने में हीरे, सोने के गहने और सोने से निर्मित मूर्तियां शामिल है कहा जाता है मंदिर की 6 तिजोरियों में 20 अरब डॉलर की चीजें रखी गई है मंदिर की स्थापना भगवान विष्णु की मूर्ति सोने से बनाई गई गह है इस मुर्ति की अनुमानित कीमत 500 करोड़ है।


तिरुपति बालाजी मंदिर - Tirupati Balaji Temple
तिरुपति बालाजी मंजिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर के तरुमाला पर्वत पर मौजूद है और इस मिंदर को भी देश के सबसे अमीर मंदिरों  में गिना जाता है मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और धार्मिक मान्यता की माने तो भगवान श्री वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ रहते है मंदिर कई चमत्कार के लिए भी जाना जाता है मंदिर मे हर दिन लाखों रुपये का चढ़ावा आता है हर साल यहां करीबन 650 करोड़ रुपये का दान भी आता है।

शिरडी साईं बाबा मंदिर, मुंबई - Shirdi Sai Baba Temple, Mumbai

शिरडी के साईं बाब मंदिर की सालाना आय बढकर 900 करोड हो चुकी है कोविड के पहले इसका रेवेन्यू 800 करोडड रुपये था लेकिन इस सालमंदिर के राजस्व का हर रिकॉर्ड टूट चुका है 200 करोड़ नगदी ही मंदर परिसर मेंरखी दान पेटी से निकल गए है इन सबसे अला ऑनलाइन और गिफ्ट और ज्वेलरी के रुप में भी मंदिर में कुछ ना कुछ मिलता गहै और मंदिर के बैंक में 2500 करोड़ रुपये जमा है।


सिद्धि विनायक मंदिर के बारे में, मुंबई - Siddhivinayak Temple

मुंबई में मौजूद श्री सिद्धि विनायक का मंदिर बेहद खास है और ये बेहद प्राचीन होने के साथ ही अमीर मंदिर की लिस्ट में गिना जाता है मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन को आते है साथ ही इस मंदिर में कई सेलिब्रिटी भी मंदिर में दर्शन को आते है मंदिर में 3.7 किलोग्राम सोना की कोटिंग की गई है जिसे कोलकाता के एक व्यापारी ने दान के रुप में किया था इस मंदिर में हर साल करीबन 125 करोड़ का दान चढ़ता है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Rishikesh-में-हो-रही-है-बढ़िया-River-Rafting-आप-बना-सकते-है-प्लान
Read Next

Rishikesh में हो रही है बढ़िया River...