जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर हिंदू धर्म में एक खास और आस्था का केंद्र है यहां न केवल भारतीय बल्कि विदेशों से भी लोग हमरी परंपरा में ढलकर इस मंदिर के दर्शन करते है हर साल यहा करोड़ों की संख्या में भर्त माथा टेकने को आते है और हिंदूधर्म में जगन्नाथ मंदिर को काफी पवित्र माना गया है यहीं वजह है कि यहां रोज काफी भीड़ रहती है। ऐसे में हर महीने हर साल यहां लाखों श्रद्दालु आते है और महंगे महंगे होटल बुक करते है लेकिन अगर आप यहां सस्ते में रहता चाहते है तो हम आपको कुछ ऐसे आश्रम बता रहे है जहां आपके बजट फ्रेंडली है और आप यहां आसानी से सस्ते में ठहर सकते है।
बगरिया धर्मशाला
अगर बात करें तो जगन्नाथ मंदिर के पास बगरिया धर्मशाला मौजूद है जो काफी पुरानी और फेमस है आप यहां रुक सकते है और आपको यहां कई तरह की सुविधा मिलती है और आप यहां 200-400 रुपये के बीच रुम बुक करवा सकते है।
श्री पुरुषोत्तम वाटिका
अगर आप श्री पुरुषोत्तम वाटिका धर्मशाला एक फेमस धर्मशाला है मंदिर सेमात्र कुछ ही दूर मौजूद है ये धर्मशाला कई बेहतरीन सुविवा देता है और आप यहां 500 रुपये में रुप बुक कर सकते है और आपक यहां कई तरह की सुविधा मिलेगी।
श्री श्री मां आनंदमई आश्रम
अगर आप श्री श्री मां आनंदमई आश्रम ये काफी चर्चित है और फेमस भी है और आस्था का केंद्र है आप यहां आसानीसे आराम कर सकते है साथ ही इस जगह पर आप एसी और नॉनऐसी दोनों की कमरों मिलते है और आपको यहां कई तरह की सुविधा मिलता है एसी कमरे में 800 और नॉन ऐसी में 400 रुपयेमें रह सकते है।
श्री मंदिर गेस्ट हाउस
ये स्टेशन से करीब 3 किमी की दूरी पर मौजूद आश्रम है जो बेहद ही खास है और आप यहां आसानी से सस्ते में रुक सकते है आपको यहां कई तरह की सुविधा मिलता है आप यहां 500 से लेकर 700 रुयपये कबी च घूम सकते है और मजा ले सकते है।