Tulsi vastu, Shastra vastu, Tulsi plant
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय तुलसी के पौधे की पूजा की जानी चाहिए मान्यता है कि तुलसी का पौधा बेहद शुभ होता है और हर हिंदू घर में आपको तुलसी का पौधा मिल जाएगा कहते हैं कि तुलसी का पौधा भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता अगर आप तुलसी का पौधा घर में लगा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो मां तुलसी नाराज हो सकती है।
कैक्टस का पौधा
कहते हैं कि कैक्टस के पौधे को तुलसी के आसपास नहीं लगाना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि कैप्टन नकारात्मक ऊर्जा देता है और राहु का प्रतीक है तुलसी के पास इस पौधे को ना रखें।
शमी का पौधा
तुलसी के पौधे को जिस दूसरे पौधे के समीप रखने से परहेज किया जाता है वह शमी का पौधा है कहते हैं कि शमी के पौधे को कम से कम तुलसी से 4 से 5 फीट दूर ही लगाना चाहिए।
फाइकस का पौधा
फाइकस का पौधा बेहद सुंदर होता है लेकिन आप इसे कभी भी तुलसी के पौधे के पास ना लगाएं क्यों किस पौधे से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है।
कांटेदार पौधे
तुलसी के पौधे के पास कभी भी कांटेदार पौधे नहीं होनी चाहिए तुलसी का पौधा पवित्र होता है और इसके आसपास कांटेदार पौधा भूलकर भी ना लगाएं।