दक्षिण भारत
बिना मसालों के आपका खाना अधूरा है लेकिन क्या आपको बता है आज भी भारत को मसालों का बादशाह कहा जाता है आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे भारत को मसालों का बादशाह कहा जाता है और मसालों का राजा भारत में किसा कहा गया है।
दक्षिण भारत को कहने है राजा
मसालों के मामले में दक्षिण भारत मुख्य केंद्र है लेकिन लाल मिर्च सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश की फेमस है अगर आप आंध्र प्रदेश जाते है तो वहां से आप लाल मिर्च जरुर लाए।
मध्य प्रदेश का ये फेमस
मध्य प्रदेश का हरी धनिया काफी फेमस है तो कर्नाटक का काली मिर्च वाला मसाला बेहद पसंद किया जाता है अगर आप मसालों के दीवाने है तो यहां से एक बार खरीददारी कर सकते है।
केरल को कहते है इसका राजा
मसालों का राजा कोई और नहीं बल्कि केरल का कोझोकोड है जहां काफी तरह के मसाले पाए जाते है यही नहीं केरल के खाने को भी काफी ज्यादा स्वादिष्ट माना जाता है।
भारत के मसालों क दीवाने ये लोग
मुगल और अंग्रेज भारत के मसलो के दीवाने थे यहां के चटाकेदार और मसालेदार खाने को खाकर वाह करने से पीछे नहीं हटते थे।