मंगल मार्केट
वैसे तो दिल्ली में लोगों के लिए शॉपिंग के लिए कई खास प्लेस मौजूद है जहां जमकर शॉपिंग की जा सकती है लेकिन हम आपको दिल्ली के उस मार्केट के बारे में बता रहे है जहां मार्केट लगते ही भीड़ उमड़ पडती है और इसे दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट कहा जाता है ये मार्केट मगंलवार बाजार के रुप में मशहूर है आप भी यहां जाकर सस्ते में शॉपिंग कर सकते है दिल्ली मे ये मंगलबाजार कई जगहों पर लगता है जिसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहा है
नोएडा सेक्टर 2
अगर आप नोएडा में रहते है तो आप भी इस सस्ते मार्केट में शॉपिंग कर सकते है क्योंकि ये मार्केट नोएडा के सेक्टर 2 में मौजूद है और इसे मंगलवार मार्केट के नाम से रही जाना जाता है आपको यहा रोजाना की जरुरत के साथ ही कपड़े से लेकर जूते तक सामान मिलता है।
तिलक नगर
दिल्ली के तिलक नगर मे भी मगंल बाजार लगता है जहां ये बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ती है और आप यहां जमकर शॉपिंग कर सकते है ये सस्ता मार्केट काफी प्रसिद्ध है आप यहां कपड़ो से लेकर जूते तक की शॉपिंग का मजा ले सकते है इस मार्केट में आपको कई तरह की चीजें मिलती है।
नोएडा सेक्टर 26
नोएडा सेक्टर 26 मेँ भी मंगलवार के दिन सबसे सस्ता मार्केट सजता है जहां लोग भीड़ लग जाती है यहां आप जमकर शॉपिंग का मजा ले सकते है और आपको यहां आपके बजट के अनुसार खरीदारी का मौका मिलता है।
लक्ष्मी नगर
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में भी मंगल बाजार लगता है और ये बाजार काफी प्रचलित है आप यहां बाजार में घूमकर जमकर शॉपिग कर सकते है आपको यहां घूमने के साथ ही सस्ती चीजे भी मिलती है आप यहां शॉपिंग का हर सामान सस्ते में खरीद सकते है।