ट्रेन नाइट मार्केट रचचाडा, बैंकॉक
अगर आप नाइट में घूमने का मजा लेना चाहते है तो हम आपको दुनिया के खास नाइट मार्केट के बारे में जानकारी दे रहे है ये नाइट मार्केट काफी प्रचलित है और रात भर लोगों की भीड़ से भरा रहता है आप इन मार्केट में कपड़े ज्वेलरी सब्जी समेत अन्य सामान आसानी से खरीद सकते हैं यह नाइट मार्केट पूरे वर्ष खुले रहते हैं और लोगों की भीड़ से भरे रहते हैं लोग यहां रात में शॉपिंग का आनंद लेते हैं।
ट्रेन नाइट मार्केट रचचाडा, बैंकॉक
पॉपुलर मार्केट में बैंकॉक का ट्रेन नाइट मार्केट काफी प्रचलित है जहां आप शॉपिंग फूड समेत सस्ते में कपड़े समेत कई चीज आसानी से खरीद सकते हैं आपको यहां हर तरह की चीजें मिल जाएगी दुनिया भर के सबसे पॉपुलर नाइट मार्केट में गिना जाता है।
शनिवार नाइट बाजार, अरपोरा, गोवा
गोवा घूमने के लिए काफी खूबसूरत जगह है गोवा में शनिवार के दिन नाइट मार्केट काफी पॉपुलर है यह मार्केट शाम 6:00 बजे शुरू होता है इस मार्केट की शुरुआत 1999 में शुरू हुई थी और आज भी यह मार्केट काफी प्रचलित है।
टेम्पल स्ट्रीट नाइट मार्केट, हांगकांग
हॉन्ग कॉन्ग कई मार्केट सैलानियों से भरा रहता है सूरज ढलते ही मार्केट शुरू होता है और आपको यहां खाने से लेकर हर तरह की चीजें मिल जाएगी।