अजब गजब न्यूज़
आज हम आपको फॉरेन के एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे है जिसके बारे में और इसके नियम के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी क्योंकि हम आपको बेल्जियमस में मौजूद एक ऐसी जगह बता रहे है जहां लोग बीयर खरीदने के लिए पैसे नहीं बल्कि जूते दे सकते है। जीं हा बार के मालिक की एक डिमांड पर ऐसा है लेकिन आपके फुटवियर अगर अच्छी सेल के है तो आप यहां जूतों के बदले बियर पी सकते है हम आपको इस बार के बारे में और यहां के नियम के बारे में बताने वाले है।
जूतों के बदले मिलती है एक गिलास बियर
बेल्जियम की ये जगह वाकई काफी रोचक है और यहां की बढ़िया नाइट लाइफ आपको देखने को मिलेगी आपकों यहां पब्स और नाइट लाइफ जीने का मौका मिलता है बार क्लब्स के मालिक लोगों के बीयर पीने से परेशान नहीं है बल्कि बीयर चोरी से परेशान है जिसके चलते यहां लोगों के लिए एक स्कीम चालू की गई है।
कैसे हुई शुरुआत
बेल्जियम के लोग बार पब्स में आते है बीयर पीते हुए गिलास भी लेकर चले जाते है और ये आदत वहां के लोगों की बन चुकी है जिसके बाद पब्स मालिकों ने इस बात से तंग आकर ये तरकीब निकाली है वे कुछ बार के अपनी कीमती चांक के बर्तनों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रहे है और कुछ ग्लास की चोरी से बचने के लिए कुछ कदम उठा रहे है आपको यहां बियर के बदले जूते जमा करने होंगे और आप फिर बियर पी सकते है।