भुंतर हिल स्टेशन
गर्मियों में छुट्टियां बीताने की सबसे खास जगह में नाम हिल स्टेशन का आता है जहां आपको गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं आपको शांति और सुकुन भी मिलेगा लेकिन आप अगर प्रकृति के बीच हिल स्टेशन पर घूमने का मजा लेना चाहते है तो हम आपको शांति और सुकुन के बीच एक ऐसा हिल स्टेशन बता रहे है जिसके बार में आप कम ही जानते होंगे ये हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के भुंतर चले जाए
भुंतर हिल स्टेशन
आपके भुंतर हिल स्टेशन का नाम शायद ही सुना होगा ये हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो काफी खूबसूरत है और यहां की सुंदरता आपका दिन बना देगा आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है भुंतर पर्यटकों की पहली पंसद है जहां पर्यटक घूमना पसंद करते है कूल्लु घाटी से ये भुंतर करीब 10 किलोमीटर दूर है।अगर आप हिमाचल प्रदेश गए है तो आप यहां कई प्राकृतिक नजारे देख सकते है सात ही आप यहां भुंतर में कई खास जगह पर घूमने का लुत्फ उठा सकते है आपको यहां का नजारा काफी पसंद आएगा
नेशनल पार्क भुंतर
वहीं अगर बात करें तो आप हिमाचल के नेशनल पार्क भुंतर में वक्त बिता सकते है और आपको यहां घूमने की खस जगह मिलती है आप यहां पार्क में घूमने का लुत्फ उठा सकते है अगर आप काले भालू, लंगूर, जंगली पेड़ देखना चाहते है तो आप यहां जाए ये जगह बच्चों को काफी पसंद आएगा।
आदि ब्रह्मा मंदिर
वहीं अगर बात करें तो आप आदि ब्रह्मा मंदिर जा सकते है ये मंदिर 4 किलोमीटर की दूरी पर है और खोखन गांव पर मौजूद है ये मंदिर पूरी तरह से लकड़ी का बना है और काफी खूबसूरत है जहां ब्रह्माजी की मूर्ति विराजमान है इस मंदिर में अष्ट धातु दो पीतल के मोहरे और ग्यारह चांदी की मोहरे देख सकते है।
बशेश्वर मंदिर
अगर आप पवित्र मंदिर की सैर करना चाहते है तो आ बशेश्वर मंदिर के पवित्र मंदिर में जा सकते है ये एक खास और परफेक्ट जगह है इस मंदिर को पांडवों ने बनाया था और बेहद खूबसूरत जगह है जहां आप घूमने का मजा ले सकते है।
बिजली महादेव मंदिर
अगर आप इस हिल स्टेशन पर मौजूद है तो आप यहां मौजूद बिजली महादेव के मंदिरर जा सकते है जो काफी खास है और खूबसूरत है ये एक प्राचीन मंदिर है जो बेहद ही खास है चीड़ के पेड़ों से ढका ये मंदिर आपको बेहद पसंद आएगा