श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत में कई ऐसी जगह है जिसकी कहानी बेहद प्रचलित है और भारत में आस्था के कई धाम है ऐसा ही एक मंदिर दक्षिण भारतीय संस्कृति का है जो तमिलनाडु में मौजूद है इस मंदिर का नाम श्री रंगनाथस्वामी मंदिर है तमिलनाडु में कावेरी और काली धाम नदी के बीच मौजूद है श्री रंगनाथस्वामी मंदिर दुनियां का सबसे बड़ा पूजनीय मंदिर है इस मंदिर में भगवान विष्णु रामकृष्ण लक्ष्मी की पूजा की जाती है। यह मंदिर यूरोप के सबसे प्रसिद्ध जगह वेटिकन सिटी से भी बड़ा है आपको इस मंदिर के विशाल परिसर के बारे में बताएंगे किमुख्य को रंगनाथस्वामी मंदिर कहते है इस मंदिर में विष्णु की प्रतिमा मौजूद है।
मंदिर की अद्भुत शैली
इस मंदिर के बाद की जयते मंदिर बेहद खूबसूरत नक्काशी और वास्तुकला का उदाहरण है इस मंदिर के किले जैसे दीवारें जटिल नक्काशी वाले ढांचे इसे खास बनाते हैं इसमें भगवान विष्णु के 24 अवतारों के नक्काशी के साथ चार स्तंभ है।
9दिनों तक चलता है पर्व
रंगनाथ स्वामी मंदिर में दिवाली के पहले बड़ा उत्सव मनाया जाता है कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की दूज से एकादशी तक 9 दिन का पर्व मनाया जाता है इस पर्व को ओंजल उत्सव के नाम से जानते हैं।
गर्मी की छुट्टियों में आप इस मंदिर की यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं मंदिर में दर्शन करने और आसपास घूमने का अलग ही अनुभव है साथिया ऑफिस के आसपास के कई अट्रैक्टिव टूरिस्ट स्पॉट्स देख सकते हैं।