You will be redirected to an external website

बिहार में मौजूद ये मंदिर है आस्था के केंद्र, पूरी होती है मनोकामना

बिहार-में-मौजूद-ये-मंदिर-है-आस्था-के-केंद्र-पूरी-होती-है-मनोकामना

मंगला गौरी मंदिर

अगर आप बिहार गए हैं तो बिहार में घूमने के लिए बहुत सुंदर जगह मौजूद है बिहार में विश्व की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी मौजूद है बिहार को विश्व के  सबसे बड़े धर्म बौद्ध जैन धर्म की धर्म स्थली भी कहा जाता है आज हम आपको बिहार में मौजूद एक खास जगह के बारे में बता रहे हैं जिसकी पूरे भारत में चर्चा है।


मंगला गौरी मंदिर


बिहार में मंगला गौरी का बेहद खूबसूरत और पवित्र मंदिर मौजूद है बिहार के सबसे फेमस मंदिरों में से गिना जाता है मंगला गौरी मंदिर भारत के 18 शक्तिपीठों में शामिल है पद्मा पुराण वायु पुराण अग्नि पुराण जैसे ग्रंथों में इस मंदिर का उल्लेख है यह मंदिर सती को समर्पित है कहा जाता है कि सती के शरीर से एक अंग यहां भी गिरा था इस छोटे से मंदिर की वास्तुकला बेहद भव्य मंदिर के लिए मान्यता बहुत बड़ी है।

मिथिला शक्ति पीठ


बिहार में मौजूद दरभंगा में मौजूद भारत-नेपाल सीमा के पास मिथिला शक्तिपीठ मंदिर मौजूद है जो सबसे प्रतिष्ठित मंदिर में गिना जाता है 52 पौराणिक शक्तिपीठों में से गिना जाता है मंदिर में सती का बाया कंधा यहां गिरा था मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को आते हैं मनोकामना पूर्ण होती है।

जल मन्दिर
सफेद मार्बल से बना मंदिर बेहद खूबसूरत है जैन समुदाय के प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल में जल मंदिर शामिल है 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर कोई मंदिर समर्पित है जल मंदिर यह नाम इसलिए मिला क्योंकि मंदिर एक जलाशय के केंद्र पर मौजूद है और बेहद खूबसूरत होने के साथ आस्था का केंद्र भी है।


जानकी मंदिर
बिहार में देवी सीता को समर्पित जानकी मंदिर भी मौजूद है सीतामढ़ी शहर में यह मंदिर मौजूद है भगवान राम और माता सीता से जुड़ा यह मंदिर कहा जाता है कि वनवास के दौरान यह मंदिर काफी चर्चा में आया जमीन पर मंदिर का निर्माण किया गया था मंदिर बिहार में प्रमुख पर्यटन स्थलों तीर्थ स्थल है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Beauty-Tips-चाय-आपकी-त्वचा-को-काला-नहीं-बल्कि-बना-सकती-है-जवां-जानिए-कैसे-
Read Next

Beauty Tips: चाय आपकी त्वचा को का...