लद्दाख
अगर आपको घूमने का शौक है और आप कोई खास जगह पर घूमना चाहते हैं तो आप लद्दाख जा सकते हैं इस वक्त लद्दाख में घूमना बेहद खास है बड़ी बात यह है कि लद्दाख में बाइकर्स भी हाईवे से हो सके यहां घूमना बेहद पसंद करते हैं यह बेहद फेमस टूरिस्ट प्लेस है जिसे खास पसंद किया जाता है।
घूमने के लिए फरवरी मार्च का महीना बेहद खास है लद्दाख में अभी पर्यटन का ऑफ सीजन रहता है जिसके चलते आपको होटल एयर टिकट सब कुछ सस्ता मिलेगा और कम बजट में आफ लद्दाख घूम सकते हैं अगर आप प्लान बना रहे हैं तो इस वक्त घूमना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। वैसे तो लद्दाख में टूरिस्ट साल भर मौजूद रहते हैं जिस वजह से लद्दाख की सड़कों पर काफी ट्रैफिक भी मिलता है हालांकि फरवरी-मार्च के सीजन में टूरिस्ट कम होते हैं और ट्राफिक भी कम होता है ऐसे में आप आराम से लद्दाख घूमने का मजा लूट सकते है।
लद्दाख में घूमने की सबसे खास जगह नुब्रा घाटी है यह बेहद खास प्लेस है गर्मी के सीजन में यहां काफी भीड़ होती है लेकिन फरवरी मार्च के महीने में भीड़भाड़ कम होने के चलते आप नुब्रा घाटी को अच्छे से देख सकते हैं और खूबसूरती को निहार सकते हैं।