You will be redirected to an external website

स्वर्ग से आया ये पेड़ रातों रात बना देगा धनवान, बस घर में इस दिशा में लगा लें!

स्वर्ग-से-आया-ये-पेड़-रातों-रात-बना-देगा-धनवान-बस-घर-में-इस-दिशा-में-लगा-लें

पारिजात वृक्ष

धार्मिक मान्यताओं में कुछ ऐसी चीजें है जो भगवान की ओर से उपहार में मिली है  हम आपको आज एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे है जिसकी उत्तपि समुद्र मंथन के दौरान हुई थी और इस पेड को बेहद खास माना जाता है अगर आप इस पेड़ की पूजा करते है तो आपको जीवन में तरक्की मिलती है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन हुआ था तब उससे 14 रत्न बाहर आए थे जिसमें से एक वृक्ष परिजात भी था जिसे स्वर्ग के राज इंद्र अपने साथ ले गए थे और वही पर इसे लगाया था हालांकि पृथ्वी की सुंदरता को बढाने के लिए इसके बीच को धरती पर भी लगाया गया था।

धरती पर मौजूद है स्वर्ग का पेड़

बता दे आपको जानकर हैरानी होगी की ये पेड़ आज भी धरती पर धरती पर मौजूद है और अगर आप इसे अपने घऱ की सही दिशा में लगा ले तो आपको जीवन में तरक्की आपको खींच लाती है कहा जाता है कि परिजात पेड़ के फूल माता लक्ष्मी को बेहद पसंद है क्योंकि उनकी उत्पति भी समुद्र मंथन से हुई थी। 
घर में परिजात का पौधा लगाने के 3 फायदे

अगर आप घर में परिजात का पौधा लगाते है तो आपक जीवन में बदलाव आता है ये पौध घर में होना बेहद शुभ होता है और आपको इसके कई लाभ मिलते है आप इस पौधे को लगा ले तो घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और फूलों की महक से मन की शांति मिलती है साथ ही व्यक्ति तनाव को दूर कर सकता है।

क्या है सही दिशा

अगर सही दिशा की बात करेंतो आप इस पौधे को उत्तर पश्चिम दिशा में लगा सकते है घर में धन संपदा की वृद्धि होती है और पौधे को दक्षिण की दिशा में लगाने से आपको बचना चाहिए इस दिशा में मृत्यु की दिशा होती है इसलिए माना जाता है कि इस दिशा मे यम की यात्रा करते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

दुनिया-की-सबसे-लंबी-हवाई-यात्रा-प्लेन-में-इतना-लंबा-सफर-करते-थक-जाएंगे-आप
Read Next

दुनिया की सबसे लंबी हवाई ...