होली 2023
होली का पर्व करीब आ गया है और ऐसे मे अगर आप होली की फूल मस्ती करना चाहते है लेकिन आप इस बात को लेकर चिंता में है की चेहरे का कलर कैसे उतरेगा तो हम आपकी मदद कर सकते है आप जमकर होली खेले लेकिन जब आप होली खेलन के बाद नहाने जा रहे है तो आपको ये टिप्स फॉलो करना होगा।
नहाने के पानी में डाले हल्दी
बता दें हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो आपकी त्वचा पर किसी वरदान की तरह है आप नहाने के पानी हल्दी वाला पानी इस्तेमाल करें और फिर आपको ये टिप्स करना होगा।
सामग्री
हल्दी- 1 कप
पानी- 1 बाल्टी
विधि
नहाने के पानी में हल्का गुनगुना कर लें
फिर आप 1 कप हल्दी डालकर पानी मिक्स करें
और इस पानी से नहाने से आपको अच्छा लगेगा
नीम की पत्ती का करे इस्तेमाल
आप नहाने के पानी में नीम की पत्तियां डाल सकते है नीम प्रकृति से मिला एंटी बैक्टिरियल है और कई गुणों से भरपूर है आप नीम के पत्तों को नहाने के पानी में इस्तेमाल करें और आपको फायदा होगा इंफेक्शन से बचे रहेगे।
नीम के पत्ते- 10- 20
सादा पानी- 1 बड़ा बाउल
विधि
नहाने के पानी में नीम के पत्तों को उपोयग करने के लिए हले आप नीम की पत्तियों को साफ करें फिर एक गैस पर एक बडा बाउडल ले और नीम की पत्तिया डालकर उसे 10 मिनट उबाले इसके बाद आप गैस बंद कर दे और फिर ठंडा होने दे और नहाने के पानी में इसे डाल कर नहाएं