एडवेंचर
अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का मन बना चुके है तो आप उज्जैन की सैर करें और अगर आप उज्जैन में घूमने के लिए गए तो आप यहां एडवेंचर भी कर सकते है उज्जैन में आपको ऐसे हिल स्टेशन मिलते है जहां आप सैर कर सकते है और आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है हम आपको आज बेस्ट जगह के बारे में बता रहे है। बता दें कि उज्जैन मं महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है और जहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में लोग भगवान की पूजा और अराधना के लिए आते है और यहां धार्मिक स्थान पर पूजा के साथ ही एडवेंचर कर अपने सफर को यादगार बना सकते है।
रतलाम
अगर आप प्रकृति के बीच वक्त बिताना चाहते है तो आप रतलाम जा सकते है यै बेहद ही खूबसूरत जगह है और आप यहां नेचर के बीच एडवेंचर कर सकते है साथ ही आप यहां पैलेस के बीच घूम सकते है और 200 साल पुराना आलीशान बगीचा भी यहां मौजूद है जो आपके लिए बेहद ही खास है आप यहा कैक्टस गार्डन, धोलाबवाद डैम और बांधवगढ जा सकते है।
रालामंडल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
रालामंडल वन्यजीव अभ्यारण काफी खास है और आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है आप यहां प्रकृति के बीच नजारें देख सकते है साथ ही आपको यहां सुंदर और दुर्लभ नजारे देखने का मौका मिलता है सात सौ मीटर की ऊचाई पर आप ट्रेकिंग कर सकते है।
जानापाव कुटी
अगर आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप जानापाव कुटी में काफी खास जगह पर घूमने का लुत्फ उठा सकते है आप यहां जनापाव कुटी उज्जैन में जासकते है और आप यहां पहाड़ों के बीच में घूम सकते है
देवास
अगर आप नेचर के बीच वक्त बिताना चाहते है तो आप यहां देवास में जा सकते है और आप यहां खूबसूरत जगह पर घूमिने का लुत्फ उठा सकते है।