युकी नो ओटानी
अगर आप बर्फ के बीच घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप जापान में मौजूद माउंट तातेयामा जा सकते है ये जगह स्नो कॉरिडोर है और ये जनता के लिए खोल दिया गया है 15 अप्रैल से खुल गया है।
इस जगह को युकी नो ओटानी नाम से जाना जाता है और 20 मीटर चौड़े ये जगह सैलानी को काफी पसन्द आती है और आपको काफी पसंद आएगा कोरिडोर 25 जून तक लोगो के लिए खोला जाएगा। यहां लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है और आप बर्फ के बीच टोयामा और नागानो प्रांत के बीच घूम सकते है।
जापान के सबसे ऊंचे हॉट स्प्रिंग तक जाने का यही एक रास्ताहै और युकी नो ओटानी वॉक के खुलने से सर्दियों के अंत में पूरे तातेयामा कुरोबे में जा सकते है।पर्यटक इस जगह को काफी पसंद करते है और आपको यहां घूमने का मजा आएगा ओर आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है।