You will be redirected to an external website

Travel tips: IRCTC लेकर आया 11 दिन का टूर पैकेज, धार्मिक यात्रा का मिलेगा आपको मजा

Travel-tips-IRCTC-लेकर-आया-11-दिन-का-टूर-पैकेज-धार्मिक-यात्रा-का-मिलेगा-आपको-मजा

IRCTC

अगर आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो हम आपको एक खास बात बता रहे है आईआरसीटीसी आपको धार्मिक स्थल की यात्रा पर ले जा रहा है अगर आप धार्मिक स्थल जाना चाहते है तो आप बेंगलुरु, मैसूर कन्याकुमारी, तिरुवंतपुरम, रामेश्वरम मदुरै और तिरुपति में घूमने का मजा ले सकते है बता दें आईआरसीटीसी आपको एक खास मौका दे रहे है और आपको इस टूर पैकेज में 10 रात और 11 दिनों का मौका मिल रहा है।

 

बता दें इस पैकेज की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से होगी और इस यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी बता दें ये स्पेशल ट्रेन में आपको सफर करने का मौका मिलता है बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ठाणे कल्याण कर्जत लोनावला पुणे और आपको कई स्टेशन पर घूमने का मौका मिलता है 

 

टूर पैकेज की खास बातें

 

पैकेज का नाम- Bangalore Mysore Kanyakumari With Dakshin Bharat Gaurav Yatra (WZBG04)

बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावाला, पुणे, दौंड कुर्डुवाडी, सोलापुर और कलबुर्गीन डेस्टिनेशन कवर- बेंगलुरु, मैसूर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति

 कितने दिन का होगा टूर – 10 रात और 11 दिन

प्रस्थान करने की तारीख – 23 मई, 2023

ट्रैवल मोड- ट्रेन

 

कितना होगा किराया

अगर बात करें तो इस टूर पैकेज में आपको 17490 रुपये प्रति व्यक्ति से होगा और आपको अगर इकोनॉमी में सफर करना है तो आपको स्लीपर का सफर कर सकते है बता दें 30 390 प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-tips-कहां-है-दुनिया-का-सबसे-खतरनाक-ग्लैशियर-जो-है-पर्यटकों-के-लिए-बेहद-खास Read Next

Travel tips: कहां है दुनिया का सब...