एडवेंचर आइलैंड
गर्मियों की छुट्टी में अगर आप बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे तो हम भारत पर मौजूद कुछ ऐसे पार्क बता रहे हैं जहां को बच्चों के साथ जमकर मौज मस्ती कर सकते हैं और अपने को यादगार बना सकते हैं।
एडवेंचर आइलैंड (Adventure Island)
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो दिल्ली में एडवेंचर आईलैंड घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह फैमिली और फ्रेंड्स और बच्चों के साथ आप यहां जा सकते हैं
फन एंड फूड विलेज (Fun and Food Village)
गुरुग्राम के पास मौजूद के चका बेहद खूबसूरत है फन एंड फूड विलेज में आप बच्चों के साथ जमकर मजा कर सकते हैं।
जुरासिक पार्क इन (Jurasik Park Inn)
वाटर राइट का आनंद लेना चाहते हैं तो आप बच्चों के साथ जुरासिक पार्क इन जरूर यह जगह कम खर्च में आपको खूब आनंद देगी।
फन वैली (Fun Valley)
देहरादून के पास मौजूद फन वैली बेहद खूबसूरत है बच्चों के साथ मौज मस्ती के लिए काफी अच्छी जगह है।
वंडरला (Wonderla)
आगरा बेंगलुरु हैदराबाद के रहने वाले हैं तो आपको एडवेंचर के लिए वंडरला पार्क मिलता है यह पार्क एडवेंचर छुट्टी बिताने के लिए खास है।