राधा रानी मंदिर
आपने मथुरा धाम के दर्शन जरुर किए होंगे और मथुरा के बरसाने में राधा रानी का मंदिर है जो भी आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है लेकिन अब अगर आप राधा रानी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे है तो मंदिर में जाने के कुछ निमय बना दिए गए है और ड्रेस कोड को लागू किया गया है बता दें मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है फिलहाल मंदिर प्रबंधन ने चेतावनी का बोर्ड मंदिर के बाहर लगा दिया है और एक हफ्ते के बाद नियम का सख्ती से पालन होगा।
सेलिब्रेटी भी जाते है मंदिर
वहीं बात करें तो बरसाने के राधा रानी मंदिर में पूरे भारत से लोग आते है और ये मंदिर बेहद ही लोकप्रिय है हर साल यहां करोडों की संख्या में लोग राधा रानी के दर्शन करते है सीएम योगी से लेकर कई बड़ी हस्तियां भी यहां आकर दर्शन कर चुकी है।
छोटे कपड़े पहनकर आने पर मंदिर में रोक
पिछले कुछ समय से भारत के सभी बडे मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को पहकर आने पर प्रतिबंद लगा दिया है और अब राधा रानी मंदिर में भी फैसला लिया है और महिला और परुष दोनों को मर्जयादित पकड़े पहनकर आने को कहा है छोटे कपड़े, हाफ पेंट. स्कर्ट, बरमूडा नाइट सूट कटी फटी जिंस पहनने पर रोक है।
इससे पहले भी लगा प्रतिबंध
वैसे ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी बरसाने के किसी मंदिर की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया था और पहले बरसाने के राधा दामोदर मंदिर में भी अमर्यादित वस्त्रों को पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा था।