एम्स्टडर्म
कोरोना का एक ऐसा वक्त आया जब कही भी आना जाना थम गया पूरी दुनिया में टूरिस्ट प्लेस पर रोक लग गई लेकन लॉकडाउन खुलने के बाद कोराना का साया दूर होने के बाद आज भी कुछ ऐसी जगह है जहां टूरिस्ट को जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है आखिर क्यों है इसके बारे में हम आपको बताने वाल है।
एम्स्टर्डम
बात दें ये शहर एक वक्त पर इतनी अधिक भीड़ आने लगी की इस शहर को लिखना पड़ा की दूर रहे इसके बाद यहां बढती भीड के बाद यहां टूरिस्ट के आने पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया।
बाली
इंडोनेशिया द्वीप बाली काफी लोकप्रिय जगह है और यहां आपको प्राकृतिक नजारें देखने को मिलेंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लगातार बढ़ती भीड़ के बाद सरकार ने यहां आने वाले पर्यटकों पर कई तरह के टैक्स लगा दिए है जिसके चलते यहां जाने वालों की तादात अब कम हो गई है।
वेनिस
वहीं बात करें तो यूरोप में मास टूरिज्म है पूरे साल यहां काफी ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है यहीं नहीं ज्यादा पर्यटकों की वजह है सरकार ने यहां टूरिस्ट टैक्स भी लगा दिया है
भूटान
भूटान में पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है जिसका कारण है कि यहां वीजा लागू करने की कीमत पर है वीजा लागू करने के लिए आपको 16 हजार के करीबन दने होंगे
थाईलैंड
अर बात करें को 2017 में ही मास टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए पैसे आने से ज्यादा मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर ध्यान दिया है और यहां के माय बे नाम की जगह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।