कैक्टस गार्डन
आपने कभी सोचा की एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन कहा है तो इसका जवाब है हरियाणा जीं हरियाणा में एशिया का सबसे खूबसूरत गार्डन है जो बेहद ही फेमस भी है ऐसी कई अतरज चीजें है जो आपको हैरान करती है और अगर आप यहां जाना चाहते है तो आपको पंचकूल के सेक्टर 5 में मौजूद एशिया का सबसे बड़ा आउटडोर कैक्टस गार्डन जा सकते है जो पर्यटकों की पहली पसंद है आप यहां घूमने का आनंद ले सकते है।
कैक्टस गार्डन की खासियत
अगर आप इस गार्डन में परिवार के साथ घूमने के लिए निकले है तो आपको यहां कई तरह की प्रजाति देखने को मिलेगी आप यहां बेहद खास पर्यटन स्थल घूम सकते है जो बेहद ही आकर्षक है सात एकड़ में फैले इस गार्डन में 2500 से अधिक प्रजातियों के कैक्टस और सकुलेंट है साथ ही यहां बगीचे में भारतीय सुकलों का एक संग्रह है।
ये है गार्डन घूमने का समय
भारत में कई सदियों से शर्करा कैक्टस का इस्तेमाल होता है और आयुर्वेद और यूनानी दवाइयां बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है ये गार्डन न केवल पर्यटकों के लिए बल्कि वनस्पतिविदों के लिए भी आकर्षण का केंद्र ह3 और आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है ये पार्क शाम 3 बजे से 7 बजे तक खुला रहता है और अक्टूबर से मार्च तक के लिए सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे तक 6 बजे तक खुलता है और यहां की एंट्री फीस 10 रुपये है।
हर साल होता है यहां फेस्टिवल
अगर आप यहां गार्डन में घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप यहां पर्यटकों के साथ मस्ती कर सकते है आप पंचकूल प्रशासन की ओर से हर साल सेक्टर 5 कैक्टस गार्डन में स्प्रिंग फेस्टिवल आयोजित किया जाता है फेस्टिवलबेहद ही खास है और काफी पसंद किया जाता है ।