गुरुद्वारा बंगला साहिब
दिल्ली का राजीव चौक घूमने के लिए खास है जहां घूमने का मजा ले सकते हैं यहां आपको स्ट्रीट फूड स्टॉल्स भी मिलती है जनपद से लेकर पालिका बाजार तक आप यहां कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं हम आपको बताते हैं कि आप 2 घंटे के अंदर राजीव चौक में क्या-क्या घूम सकते है।
गुरुद्वारा बंगला साहिब
गुरुद्वारा बाबा खड़क सिंह मार्ग पर कनॉट प्लेस पर मौजूद है सुनहरे गुंबद और ऊंचे झंडेवाला बंगला साहिब दिल्ली ही नहीं विदेश में भी पॉपुलर है।
अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बाओली कनॉट प्लेस के हेली रोड पर मौजूद है इसका निर्माण महाराजा अग्रसेन ने किया था माना जाता है कि काले रंग के पानी से भरी है जगह अक्सर लोगों के आकर्षण का केंद्र है।
कनॉट प्लेस का प्राचीन मंदिर
हनुमान मंदिर दिल्ली का सबसे प्राचीन मंदिर है जहां बजरंगबली दर्शन के लिए आ सकते हैं और आसपास चाट पकौड़ी का मजा ले सकते हैं।
इंडियन आर्ट पैलेस
फर्म इंडियन आर्ट्स प्लेस की स्थापना अट्ठारह सौ के बीच में हुई है आप यहां पुरानी आर्ट की तस्वीर को आसनी से देख सकते है।
जनपथ
जनपथ एक स्ट्रीट मार्केट है जहां को तिब्बती कपड़ों लाइट्स के मार्केट में लेगी कनॉट प्लेस आए हैं तो आप जनपथ जाना ना भूले।