पहाड़ी मन्दिर रांची
देश में हिंदू आस्था के कई मंदिर मौजूद है आज हम आपको झारखंड के एक ऐसे मंदिर की बात कर रहे हैं जो प्रकृति के बीच है और बेहद खूबसूरत है इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं आपको यहां का प्राकृतिक नजारा बेहद पसंद आएगा। बता दे धार्मिक स्थान झारखंड के देवघर में मौजूद है लोग यहां भगवान शिव की नगरी कहकर से बुलाते हैं यह मंदिर बैद्यनाथ मंदिर है ज्योतिष में प्रसिद्ध है आप इस मंदिर के दर्शन के लिए जरूर आए।
पहाड़ी मन्दिर रांची
रांची रेलवे स्टेशन से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर भगवान शिव का यह मंदिर समर्पित है यहां दूर-दूर से लोग भगवान शिव के दर्शन को आते हैं यह मंदिर बेहद खास है और कहा जाता है कि भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
भद्र काली मंदिर, चौपारण
मां शक्ति को समर्पित हिंदू मंदिर में भद्रकाली मंदिर भी शामिल है यह मंदिर बेहद प्राचीन है और 51 शक्तिपीठों में शामिल है बौद्ध स्पोर्ट और जैन तीर्थ का रोड शीतल नाथ के पैरों के निशान यहां संरक्षित है।
सूर्य मंदिर, बुंडू
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और पहाड़ियों के बीच बसा है सात सफेद घोड़े यहां को नजर आएंगे जो वास्तुकला का उदाहरण है छठ पूजा के वक्त जहां भीड़ नजर आते हैं।
जगन्नाथपुर मंदिर
रांची के मंदिरों में लोग दूर-दूर से आते हैं जगन्नाथ मंदिर पहाड़ियों के बीच बसा है जहां भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा को समर्पित या मंदिर है यहां रथ यात्रा के दौरान लोग इस मंदिर में दर्शन को आते हैं जो बेहद अद्भुत मंदिर है।