रानीखेत
अगर आप उत्तराखंड घूमने गए हैं ताप रानीखेत जरूर घूमने जाए उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है पहाड़ों से घिरा उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है उत्तराखंड में रानीखेत नाम किस जगह है जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको बेहद पसंद आएगी। 600 एकड़ में फैला चौबटिया गार्डन रानीखेत का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है यहां अक्सर पर्यटकों की भरमार नजर आती है यहां आपको रंग बिरंगे फूल प्राकृतिक नजारा आपका दिल जीत लेगा।
भालू डैम भी घूम लें
अगर आप रानीखेत में मौजूद है तो भालू डैम जरूर जाए यह बेहद खूबसूरत झील है जो चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरी है यहां की शांति और नेचुरल नजारा आपको पसंद आएगा यह टूरिस्ट के लिए बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है। मनीला का बेहद खूबसूरत है यहां का मंदिर काफी पसंद किया जाता है रानीखेत घूमने वाले पर्यटक यहां जरूर जाते हैं यहां की शांति और सुकून आपको मंत्र मुग्ध कर देगा।
सदर बाजार
रानीखेत में दिल्ली की तरह सदर बाजार मौजूद है जो काफी खूबसूरत है यह बाजार एंटीक चीजों के लिए काफी प्रचलित है।