नई दिल्ली
अगर आप विदेश घूमने का सपना देख रहे है तो इस सपने को सच कर सकते है विदेश घूमने का सपना देख रहे है तो आप राजधानी दिल्ली भी जा सकते है ये दिल वालों की दिल्ली कही जाती है जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
गुरुग्राम में है किंगडम ऑफ ड्रीम्स
दिल्ली के पास गुरुग्राम अपनी लैविश लाइफ के बारे में जाना जाता है यहां की कल्चर गली किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आप घूम सकते है यह किसी खूबसूरत सपने के जैसा हो सकता है यहां की चमक आपकी आंखों को खूब पसंद आएगी और विदेश जैसा फिल आएगा।
सराय काले खा
सात अजूबों में शामिल एक साथ देखने का अगर आप सपना देख रहे है तो आप घूमने के लिए जा सकते है देश की राजधी दिल्ली के सराय काले खां में स्थित है वेस्ट टू वंडर थाम पार्क में दुनिया के सात अजूबों को खूबसूरत के साथ रीक्रिएट भी कर सकते है।
नोएडा का वेनिस मॉल
अगर आप घूमने के लिए जाना चाहते है तो आप यहां वेनिस मॉल घूम सकते है इटेलियन थीम पर डिजाइन किया गया है अगर आप विदेश में घूमने का मन बना रहे है तो आप वेनिस मॉल में घूम सकते है।
कनॉट प्लेस
दिल्ली अगर आप आए तो आप कनॉट प्लेस जा सकते है और आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है आप यहां खूबसूरत रेस्टोरेंट में घूम सकते है जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है यहां की एक खासियत है जहां आप घूम सकते है।