इंटरनेट सेवा
आज के वक्त में इंटरनेट सबसे जरुरी बन गया है और बिना इंटरनेट कुछ भी नहीं है लेकिन आप अगर महंगे इंटरनेट के इस्तेमाल से परेशान है तो हम आपको बताते है कि कहां इंटरनेट सस्ता है दुनिया के कुछ देश ऐसे है जहा आपको इंटरनेट पैक काफी सस्ते मिलेंगे आइए जानते है.
इजराइल
5जी टेक्नोलॉजी के साथ इजराइल दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट वाला देश है यहां मात्र 3.20 रुपये में आपको 1 जीबी मोबाइल डेटा मिलेगा।
इटली
इटली में भी डेटा पैक सस्ता है करीबन 95 प्रतिशत लोगों के पास अब 5 जी पहुंच चुका है और दूसरी सबसे कम कीमत वाला देश है और आपको यहां एक जीबी के केवल 9.89 रुपये देने होंगे।
सैन मैरिनो
यहां की बात करें तो ये यूरोपीय देश है और यहां आपको 5 जी नेटवर्क मिल जाएगा इतालवी नेटवर्क यहां विकसित है और आपको इसके लिए यहां केवल 11.53 रुपये खर्च करने होंगे और ये तीसरे नंबर पर है।
फिजी
फिजी में दो मोबाइल नेटवर्क है और दोनों ही 4 जी नेटवर्क है फिजी ओशिनिया का सबसे कम खर्चीला देश है और एक जीबी डेटा आपको 12.36 में मिलेगा।
भारत
भारत की बात करें तो मोबाइल डेटा पर निर्भर करता है यहां एक जीबी डेटा 15 रुपये में आता है और कॉम्पटिशन के चलते यहां रेट में कमी की गई है।