आगरा का किला
आपने आगरा का ताजमहल का दीदार तो जरुर किया होगा लेकिन क्या कभी आपने आगरा मे एक खास ऐतिहासिक किले का दीदार किया है जो किसी अजूबे से कम नहीं है आज हम आपको आगरा के एक ऐसे किले के बारे में बता रहे है जो काफी खास है. आगरा का किला भी बेहद खास है ये लाल रंग का किला है इस किले में हिंदू स्थानों के लिए एक अलग से सेक्सन बनाया गया था जहां हिंदू लोग देवताओं की पूजा करते है अकबर की पत्नी जोधा बाई एक हिंदू थी इसलिए अकबर ने अपने राज्य में प्यार और वफादारी को ध्यान में रखते हुए किले में मंदिर बनाए थे।
प्रवेश द्वार पर डालते थे गर्म तेल
दश्रिणी द्वार से किले मे एंट्री करने पर पर्यटकों को किले के मुख्य परिसर तक जाने का रास्त कुछ हुआ दिखाई देगा ये रास्ता बता दें 60 डिग्री तक झुका हुआ था इसे झुकाने का कारण दुश्मनों को रोकना था इस तरह दुश्मन हाथी और घोडे बड़ी क्षमता के साथ अंदर नहीं आ सकते थे इसके अलवा दवार पर खूब गर्म तेल भी डाला जाता था ताकी उस समय एंट्री गेट पर जाम हो जाए और ये वास्तु कला का एक उदाहरण था।
आगरा किला के लिए 4 हजार बलुआ पत्थर
बता दें किले को ज्यादातर भाग लाल बलुआ पत्थऱ से बना है और अकबर ने ही लाल दीवारों के बारे में सोचा ता और किले का निर्माण करने के लिए उत्तरी भारत मे फैले खदानो से करीबन 4 हजार से ज्यादा प्रीमियम बलुआ पत्थऱ मंगवाए थे।
आगरा फोर्ट एतिहासिक इमारत
इस कले में जहांगीर महल, खास महल, मुसम्सन बुर्ज, शीश महल, नगीना मस्जिद और कई ऐतिहासिक इमारते है यहां आने वाले पर्यटकों को खास रुप से आकर्षित करती है किले की सबसे आकर्षक इमारत शीश महल एक ड्रेसिंग रुम भी है अंदर छोटे छोटे शीशें को बड़ी खूबसूरती के साथ सजाया गया है।