ताजमहल
ताजमहल भारत के सातवे अजूबे में शामिल है अगर आप ताजमहल का तीतार करने के लिए गिए है तो आप ताजमहल के बारे में क्या जानता हे आप मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में इसे बनाया था लेकिन क्या आपको पता है शाहजहां ने ताजमहल के साथ ही कुछ और इमारते भी वनवाई थी आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे।
लाल किला
बता दें की शाहजहां ने लाल किले का निर्माण भी कराया था जो कि आज देश की एतिहासिक इमारत में शामिल है साथ ही लाल किला एक अनूठी इमारत है जिसका निर्माण 1639 में किया गया था इसके साथ ही लाल किला बलुआ पत्थऱ से बना है और ये यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है बता दें रॉयल पैलेस में कभी आपको घूमने का मौका मिले तो आ यहां जरुर जा सकते है।
आगरा का किला
आपको पता हो तो शाहजहां ने आगरा का किला भी बनवाया था जो काफी रोचक इमारत है कहने को तो आगरा के किले का निर्माण अकबर के शासनकाल में हुआ था लेकिन इसका मौजूदा स्ट्रक्चर का श्रेय शाहजहां को ही जाता है जो विश्व धरोहर में शामिल है साथ ही जहांगीर महल, जहांगीर पैलेस, अकबरी महल, खास महल, अंगूरी बाग जैसे नाम है।
मोती मस्जिद
वहीं अगर बात करें तो मोती मस्जिद आगरा किले के अंदर स्थित संगमरमर की एक खूबसूरत संरचना है यह ताजमहल के आलावा शाहजहां ने इसे बनवाया था और शाहजहां ने अपने शासनकाल में 1647 में इसका निर्माण किया था बता दें 1654 में यह मस्जिद बनकर तैयार हुई थी और मोती मस्जिद को प्राचीन चमक के कारण पर्ल मस्जिद भी कहते है।
जामा मस्जिद
जमा मस्जिद का निर्माण में शाहजहां ने करवाया था और ये मस्जिद बेहद ही खास है ये लाल किले से केवल 1 किमी दूर मौजूद है और काफी खास है पुरानी दिल्ली का दिल भी इसे कहा जाता है इसे बनवाने में छ साल लगे थे और 10 लाख रुपये की लागत आई थी।
ताजमहल
भारत का एतिहासिक धरोहर में शामिल ताजमहल भी काफी प्रसिद्ध स्मारक है जिसे बनाया गया था ये प्यार की निशानी के तौर पर बनाई गई थी और पूरी दुनिया में इसकी सुंदरता का बखान किया जाता है यमुना नदी के तट पर ताजमहल का निर्माण अपनी बेम मुमताज महल की याद में किया गया था इसे 1983 में यूनेस्कों ने विश्व धरोहर कहा।