वंदे भारत ट्रेन
राजस्थान के कोटा शहर को कोचिंग सिटी के नाम से जाना जाता है और भारतीय रेलवे ने कोटा को सौगात दी है बता दें कि अगर आप कोचिंग सीटी में ट्रेवल करने की सोच रहे है तो अब आपका सफर आसान होने वाला है क्योंकि अब कोटा में वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है और ये सफर और भी आसान होगा।
बता दें कि सरकार दिल्ली से कोटा के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है मार्च में कोटा से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन की शुरुआत होगी और ओम बिरला ने इस बात की घोषणइ की थी कोटा के साथ दिल्ली से खुजराहो, अमृतसर जैसे शहर में भी अब नई ट्रेन की सौगात दी गई है और दिल्ली से कोटा वंदे भारत की सौगात दी जा रही है।
बता दें कोटा शहर काफी खास है अगर आप घूमने का लुत्फ उठाना चाहते है तो आप वंदे भारत में घूमन का ले सकते है आप अगर घूमने का लुत्फ उठना चाहते है तो आप दिल्ली से कोटा जा सकते है बता दें आप दिल्ली से कोटा का सफर तय कर सकते है और अब आपको 4 घटे में 28 मिनट का सफर तय करना होगा।
अगर आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस का रुट दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में आप घूमने का मजा लेना चाहते है तो आप जरुर जा सकते है बता दें कि अगर आप सवाई माधोपुर, भरतपुर जैसे शहर में घूमना चाहते है तो आप जरुर जा सकते है और घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
क्या है ट्रेन का टाइमटेबल
दिल्ली से कोटा वंदे भारत एक्ट्रेस की समय की बात करें तो ये ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर कोटा पहुंचेगी साथ ही कोटा स्टेश न से दोपहर को निकलेगी और शाम तक नई दिल्ली पहुंच जाएगी अगर आप दिल्ली से काट जाने वालों के लि समय करीबन 4 घंटे 7 मिनट कर सकते है।
दिल्ली से कोटा का क्या होगा किराया
अगर बात करें तो दिल्ली से कोटा के लिए आपको एसी चेयर केटेगरी में यात्रा के लिए टिकट कीमत करीबन 1100 रुपये है और अगर आप एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2050 रुपये देने का है और हावडा रांची शताब्दी एक्सप्रेस में एसी 3 टियर का है और अगर आप एसी में सफर करना चाहते है।