लाल किला
दिल्ली घूमने के लिए खास जगह अगर आप दिल्ली घूमने के लिए निकले हैं यहां शॉपिंग के साथ ही ऐतिहासिक जग्गू को देख सकते हैं आज हम आपको दिल्ली में पुरानी दिल्ली के बारे में बताइए आगरा पुरानी दिल्ली घूम रहे हैं तो आप ऐतिहासिक किले हवेलियों के साथ इन जगहों पर भी जा सकते हैं।
लाल किले पर देखें लाइट एंड साउंड शो
आप पुरानी दिल्ली में है तो आपको वहां पर लाल किला घूमने को मिलता है मुगल बादशाह शाहजहां के शासनकाल में बना लाल किला काफी खास है और पर्यटकों को यह बेहद पसंद आता है यह इतिहास से रूबरू कराता है।
मंदिर व मस्जिद के करें दर्शन
अगर आप पुरानी दिल्ली में तो पुरानी दिल्ली में आपको बहुत से प्रसिद्ध मंदिर देखने को मिलेंगे जहां दर्शन को जा सकते हैं पुरानी दिल्ली में जैन मंदिर गुरुद्वारा मस्जिद का दौरा पर आप कर सकते हैं यहां जैन धर्म परंपराओं के संस्कृति आपको देखने को मिलेगी आप यहां जैन मंदिर गुरुद्वारा जा सकते हैं जो बेहद खास है।
दरियागंज संडे बुक मार्केट
पुरानी दिल्ली में दरियागंज संडे को बुक मार्केट लगता है यह बुक मार्केट बेहद खास है आप यहां हर तरह की बुक खरीद सकते हैं।
गालिब की हवेली
ग़ालिब की शायरी तो आपने सुनी है लेकिन आज हम आपको पुरानी दिल्ली में मौजूद गालिब की हवेली के बारे में बता रहे हैं यहां आपको जरूर जाना चाहिए जहां बेहतरीन कविताओं के शिलालेख मौजूद है और यहां गालिब के सरल जीवन को प्रदर्शित किया गया है।