अटारी-वाघा बॉर्डर
अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दुनिया में जाना जाता है और अगर आप यहां घूमने का लुत्फ उठाना चाहते है तो आप स्वर्ण मंदिर सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है और गोल्डन टेंपल की आप सैर करने जाना चाहते है तो आप कई खास जगह पर घूमने का लुत्फ उठा सकते है हम आपको कुछ खास पवित्र स्थान पर जा सकते है ये मंदिर बेहद ही खूबसूरत है और आप घूमने का लुत्फ उठा सकते है।
अगर आप स्वर्ण मंदिर जाना चाहते है तो आप हवाई तीनों मार्ग से जा सकते है आप हवाई यात्रा करने के लिए अमृतसर में एयरपोर्ट जा सकते है एयरपोर्ट से आप कैब से मंदिर तक जा सकते है ट्रेन मार्ग के लिए अमृतसर में फेमस रेलवे स्टेशन है यहां रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद आप ऑटो और कैब की मदद ले सकते है।
जलियावाला बाग
गोल्डन टेंपल के पास ही जलियावाला बाग मौजूद है और ये बेहद ही एतिहासिक है भारत के वीर क्रांतिकारी की निशानी है13 अप्रैल 1919 में आप घूमने का लुत्फ उठा सकते हैऔर ये जगह इतिहास के पन्ने में भी दर्ज है आप यहां आजादी क इतिहास की सबसे रौचक है।
दुर्गियाना मंदिर
अमृतसर में ही दुर्याना मंदिर है जो बेहद ही खास है इस मंदिर के भीतर भी एक सुंदर सरोवर है सरोवर से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की मूर्तियां तैरती हुई नजर आती है।
अटारी-वाघा बॉर्डर
भारत और पाकिस्तान का अटारी वाघा बॉर्डर अमृतसर से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर है यहा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट बेहद खास है और आप यहां जा सकते है।
हॉल बाजार
अगर आप हॉल बाजार अमृतसर गए है तो आप यहां जमकर खरीददारी कर सकते है और आप यहां हॉल बाजार जा सकते है यहां किताबें, खूबसूरत आभूषण, इलेक्ट्रानिक आइटम के साथ रेडीमेड कपड़े मिल जाएँगे।