You will be redirected to an external website

Travel Tips: कुतुब मीनार से भी लंबा है ताजमहल, जान लें ताजमल से जुड़ी अनसुनी बातें

Travel-Tips-कुतुब-मीनार-से-भी-लंबा-है-ताजमहल-जान-लें-ताजमल-से-जुड़ी-अनसुनी-बातें

ताजमहल

17 जून का दिन इतिहास में दर्ज है जब साल 1631 में शाहजहां की बेगम मुमताज का निधन हुआ था तब मुमताज ने निधन के बाद बेगम की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था  ताजमहल की खूबसूरती के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है  लेकिन क्या आप जानते है ताजमहल कुतुब मीनार से ज्यादा ऊंचा है  हम आपक कुछ  अनोखी बाते बता रहे है।


कितने दिन में बना ताजमहल


दुनिया का सातवा अजूबा ताजमहल है और इसे 1632 एडी मे बनाया गया था और इसे बनवाने में करीबन 22 साल क समय लगा था मकबरे का निर्माण वैसे तो 1643 में पूरा किया गया था लेकिन योजना की अन्य प्लानिंग को करने में 10 साल लग गए थे।

अंदरूनी हिस्सों में क्या बना हुआ है
मकबरे के अंदरूनी हिस्से में एक कमरा बना हुआ है इससे नीचे ही एक तहखाना भी है इसमें शाही परिवारों के सदस्यों की कब्रे भी है कमरे के बीच में शाहजहा और मुमताज की कब्रे बनी हुई है।

ताजमहल बनाने में कितना खर्च
ऐसा मना जाता है कि ताजमहल को बनवाने में 1653 में करीबन 32 मिलिनय रुपये का अनुमानित खर्च आय था और जो करीबन 52.8 बिलियन रुपये है और इसमें करीबन 20 हजार कारीगरों  का रोजगार दिया गया था।

कुतुब मीनार से भी लंबा
 
आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि ऐसा कहा जाता है कि ताजमहल कुतुब मीनार से भी लंबा है इतिहास और सरकार वेबसाइट पर मिली जानकारी की माने तो ताजमहल की लंबाई 73 है और कुतुब मीनार की इंडियन कल्चर की सरकारी वेबसाइट के अनुसार 72.5 मीटर है

AUTHOR :Kajod Verma

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...

Travel-Tips-ये-है-दुनियां-की-आखिरी-सड़क-अकेला-जाना-हो-सकता-है-खतरनाक
Read Next

Travel Tips: ये है दुनियां की आखि...