मंदिर गर्भगृह
उत्तर प्रदेश में मौजूद काशी घूमने के लिए हिंदू धर्म का पवित्र स्थान है काशी में कैसा अनोखा मंदिर है जहां भारत माता की पूजा होती है यह मंदिर गर्भगृह में मौजूद है और बेहद खूबसूरत है यहां दूर-दूर से भक्त इस मंदिर में पूजा के लिए आते हैं बता दें इस मंदिर को उद्घाटन महात्मा गांधी ने 1936 में किया था।
मंदिर को देश भक्ति और देश प्रेम का भव्य स्मारक माना जाता है इस मंदिर को उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था मंदिर में भारत का चित्र भी मौजूद है और लोगों के बीच धर्म और जातियों को लेकर कोई भेदभाव ना हो यह संदेश भी दिया जाता है।
बता दे मंदिर का भवन दो भागों में बांटा है नीचे दीवारों पर ग्रह से सूर्य का चित्र है और हरिद्वार के भारत माता मंदिर के समान देवी देवताओं की मूर्ति अंकित की गई है लाल रंग के पत्थर से बनाए मंदिर बेहद अनूठा है। यह भारत का एकलौता मंदिर है जहां किसी देवी देवता के नहीं बल्कि अखंड भारत की मूर्ति स्थापित है यहां अखंड भारत का चित्र मौजूद है चित्र में यह भी दिखाया गया है कि सीमाएं पाकिस्तान पर अफगानिस्तान और पूर्व में पश्चिम बंगाल के आगे फैली हुई थी।