कसौली
दिल्ली के पास मौजूद चंडीगढ काफी खूबसूरत जगह है और इसे स्वच्छ और हरे भरे शहर में गिना जाता है साथ ही यहां सुखना झील और रॉक गार्डन भी घूमने के लिहाज से बेहद ही खास माना जाता है यहां पर्यटकों की भारी भीड़ रही है साथ ही अगर आप यहां घूमने को गए तो आप यहां कई पर्यटन स्थल में जा सकते है हम आपको चंडीगढ़ के पास मौजूद कुछ हिल स्टेशन जा सकते है
कसौली
अगर आप कसौली घूमने चाहते है तो ये घूमने के लिए बेहद खास है यहां आप गॉथिक आर्किटेक्चर, क्राइस्ट चर्च और कसौली ब्रेवरी और सनसेट का मजा ले सकते है साथ ही आप यहां कई तरह की एक्टिविटी का मजा भी ले सकते है यहां कसौली में आपको कई जगह है जहां आप घूम सकते है ये चंडीगढ़ से 60 किमी की दूरी पर है।
गिल्बर्ट ट्रेल
कसौली में मौजूद गिल्बर्ट ट्रेल कौसली में घूमने की बेहद ही खास है आप यहां घूमने का मजा ले सकते है आप यहां कुदरत के साथ ही पक्षियों की चहचहाने की आवाज भी सुन सकते है मिट्टी का ये रास्ता काफी एडवेंचर से भरा है और इस जगह को बर्ड लवर्स के लिए स्वर्ग कहा जाता है।
सनसाइट पॉइंट
सूरज की पहली किरण को देखने सारे दर्द दूर होता है और आप कौसाली में जा सकते है आप यहां सनसाइट पॉइंट देख सकते है साथ ही आप यहां करीब से सूरज को देख सकते है इसके साथ ही आप यहां हवा घर के नाम से मशहूर जगह का दीदार कर सकते है।
मॉल रोड
अगर आप सूर्यास्त के बाद वापस होटल जाने की भूल ना करें आप यहां घूमने के लिए मॉल रोड जा सकते है आप यहां कई खास जगह पर घूम सकते है आपयहां वन स्टॉप डेस्टिनेशन माना जाता है आप यहां मकी पॉइंट के बीच यहां घूम सकते है.
मंकी प्वाइंट
कसौली के घूमने के ले जाना चाहते हैतो आप यहां पर्यटन स्थल में घूम सकते है और इसका पौराणिक कहानी भी है भगवान हनुमान ने रामायण में लक्ष्मण के लिए औषधीय जड़ी बूटियां की तलाश करते हुए इस जगह गए थे ।