वाराणसी
उत्तर प्रदेश का काशी घूमने के लिए बेहद ही खास है और एक खास टूरिस्ट प्लेस भी है अगर आप काशी में घूमने जाना चाहते है और धार्मिक यात्रा करना चाहते है तो आप काशी जा सकते है काशी में घूमने के लिए आपको कई खास डेस्टिनेशन मिलते है।
अगर आप वाराणसी में 12ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते है तो आप काशी विश्वनाथ मंदिर जरुर जाए जो बेहद ही खास है और आप यहां बाबा विश्वनाथ का अद्भुत भव्य और नव्य धाम के दर्शन कर सकते है जो आस्था का सबसे बडा केंद्र है और आप यहां जरुर जाएँ।
बनासर हिंदू यूनिवर्सटी यानी बीएचयू में बना नाय विश्वनाथ मंदिर बेहद ही खूबसूत है आप यहां जा सकते है सफेद पत्थरों से बना ये बेहद की खास है और आपयहां रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर को देख सकते है।
बनारस का सारनाथ भी विदेशी महमानों से भरा रहता है और ये बेहद ही खास है आप यहां कई पर्यटन स्थल देख सकते है और आप यहां ट्रिप एंजॉय कर सकते है आप यहां कई एतिहासिक बौरद्ध मंदिर, धमेल स्तूप और कई और अन्य जगह देश सकते है।
अगर आप वाराणसी में मौजूद है तो आप गंगा नदी मे लग्जरी क्रूज का सफर कर सकते है जो बेहद ही खास है आप यहां क्रूज रविदास गाट के राजघाट के बीच जा सकते है जो बेहद ही खास है और आप यहां काशी के सुबह ए बनारस का शानदार दृश्य भी देख सकते है।