दुनियां की आखिरी सड़क
क्या आपने कभी सोचा की दुनिया की आखिरी सड़क कहां है और दुनिया की आखिरी छोर खत्म कहां होता है आखिरी रास्ते के बाद का नजारा कैसा दिखता है इन सवालों का हम आपको जवाब देने वाले है आपको बताने वाले है कि दुनिया की आखिरी सड़क कहा है। यूरोपियन देश नार्वे में एक ऐसी सड़क है जिसे दुनिया की आखिरी सडक कहा जाता है कहते ह कि ये सड़क के खत्म होने के बाद आपको सिर्फ समुद्र और ग्लेशियर नजर आएंगे और आगे देखने के लिए कुछ नहीं है इस सड़क को 69 हाइवे के नाम से भी जाना जाता है हम आपको इसके बारे में दिलचस्प बात बता रहे है।
इस सड़की बात करें तो ये सड़क पथ्वी का सबसे दूर बिंदु है और पृथ्वी की धुरी घुमती है यही पर नॉर्वे देश भी है और पृथ्वी के छोर को नॉर्वे से जोड़ता है आखिरी सड़क की बात करें तो यहां से ये सड़क एक ऐसी जगह समाप्त होती है जहां से आपको आगे कोई रास्ता हीं दिखाई देगा और हर तरफ आपको बर्फ ही नजर आएगी ।
इस की बात करें तो आपको यहां अकेलापन ही महसूस होगा दुनिया के आखिर छोर को पास से देखना चाहते है तो आप यहां ग्रुप के साथ ही जाए और आपको यहां तक के लिए अनुमति लेनी होगी इस सड़क पर किसी भी व्यक्ति को अकेले जाने की इजाजत नहीं है क्योकि ये बर्फ की मोटी चादर से बिछी है।
6 महीने रहता है अंधेरा
आपको जानकर हैरानी होगी की यहां मौसम बदला सा रहता है उत्तरी ध्रुव की वजह से सर्दियों मे यहां छह महीने तक अंधेरा रहता है और गर्मियों के मौसम में लगातार सूरज ही दिखाई देता है सर्दियों के दौरान यहां दिन नहीं दिखता है और गर्मी के वक्त यहां रात नहीं होती है हैरानी की बात ये है कि इतनी मुश्किल के बाद भी कई लोग यहां रहते है।
यहां होता है कारोबार
आपको जानकर हैरानी होगी की यहां डूबता सूरत और पोलर साइट्स देखना का मजा है और यहां पहले मछली का कारोबार होता था जो अब खत्म हो चुका है।