दिल्ली दर्शन
अगर आप दिल्ली घूम रहा है तो आज मैं आपको दिल्ली के लिए खास बस के बारे में बताने वाले हैं वैसे तो आप अगर घूमने के लिए बस या ऑटोकैप करते हैं तो हम आपको दिल्ली में कैसे बस बता रहे हैं जो लोगों को 10 से ज्यादा जगह पर टूर कराती हो जिसका खर्च मात्र रुपए 600 यह बस आपको दिल्ली दर्शन कराएगी।
टूरिस्ट के लिए चलाई जा रही टूरिस्ट बस काफी प्रचलित है यह बस बिरला मंदिर जंतर मंतर कनॉट प्लेस लाल किला जामा मस्जिद राजघाट संसद भवन राष्ट्रीय भवन कुतुबमीनार इंदिरा गांधी संग्रहालय अक्षरधाम मंदिर जैसे अलग-अलग जगहों पर पर्यटकों को भी आती है और आप यहां बस में बैठ कर आसानी से फोटोग्राफी कर सकते हैं यह बस मात्र रुपए 600 में आपको दिल्ली दर्शन कराती है।
कैसे बुक होगी टिकट
अगर आप दिल्ली घूमना चाहते हैं तो आप दिल्ली टूरिस्ट में किस साइट पर जाकर इस बस की बुकिंग कर सकते हैं आपको वेबसाइट पर इस बस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी इस बस का नाम होहो बस है और आप ऑफिशियल तौर पर टिकट बुक करा सकते हैं दिल्ली दर्शन के लिए 1 दिन के टूर के लिए रुपए 600 दिए जाएंगे।