मोरनी हिल्स
अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए एक खास हिल स्टेशन की तलाश कर रहे है तो आप हरियाणा जा सकते है जो बेहद खास जगह है आप यहां कई ऐसे हिल स्टेशन है जहां आप वक्त बीता सकते है और आपकी ट्रिप भी यादगार बन जाएगी।
मोरनी हिल्स
हरियाणा के पास एक मात्र हिल स्टेशन मोरनी हिल्स है जो काफी सुंदर है और ये राज्य की सुंदरता को बढ़ाता है और आप यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते है ये पंचकुला और चडीगढ़ की तुलना में काफी ठंडा है और गर्मी से छुटकारा पाना के लिए आपके लिए बेस्ट जगह है।
परवाणू हिल्स
अगर आप यहा जाना चाहते है तो आप चंडीगढ़ से 30 किलीमीटर की दूरी पर है और आप यहां करीब 1 गंटे में पहुंच जाएंगे यहां आप पूरे शहर को आसानी से देख सकते है साथ ही परवाणू हिल्स काफी खास है आप यहां केबल कार का मजा ले सकते है बाइकिंग और ट्रेल्स का भी मजा ले सकते है।
कसौली
हरियाणा के पास अगर आप रहते है तो आप कसौली भी जा सकते है एक शानदार हिल स्टेशन है और आप यहां परिवार के साथ घूम सकते है जो आपके लिए बेहद ही खास है आप यहां नेचर के बीच वक्त बिता सकते है और ये जगह वाकई बेहद खूबसूरत है।
चैल सोलन
ये जगह घमने के लिए परफेक्ट है और शांति और सुकुन से भरी है ये जगह सुंदर होने के साथ ही इतिहास के लिए भी प्रसिद्ध है चैल शिवालिक पहाडडियों के सामने स्थित है और आपको यहां फेमस घमने की जगह मिलती है जहां आप जा सकते है।