ताजमहल
अगर आप आगरा गए और आगरा का ताजमहल नहीं देखा तो आपकी ट्रिप अधूरी है. अगर आप आगरा का ताजमहल देखना चाहते हैं तो आपकी जेब में रू2000 होने चाहिए हम आपको बताते हैं कि आप रू2000 में आगरा में क्या-क्या घूम सकते हैं।
आगरा में कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह मौजूद है दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल आगरा की पहचान है आप आगरा का किला मेहताब बाग अंगूरी बाग दयालबाग का मंदिर जा सकते हैं जो आगरा किले के साथ पर्यटकों को काफी पसंद आता है।
आगरा घूमने के लिए सबसे बेहतर वक्त अक्टूबर से अप्रैल के बीच है आप आगरा में ताज महल का दीदार जरूर करे। आप रू2000 में आगरा के ऐतिहासिक जगह के साथ ही आगरा की फेमस चाट और बाजार में घूम सकते हैं।